राम से राक्षस तक पहुंचा यूपी चुनाव... कालनेमि की हुई एंट्री ! | UP Election
ABP News Bureau | 12 Nov 2021 10:38 PM (IST)
यूपी का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. फिजा में विवादित बयानों का जहर घुलता जा रहा है. चाहे पक्ष हो या विपक्ष दोनों ही धर्म का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने के लिए बेताब दिख रहे हैं...और इस बेताबी में वो बार-बार विवादित बयान दे रहे हैं....और इस बार ये काम किया है राशिद अल्वी ने जिन्होंने जय श्रीराम बोलने वालों को कालनेमि कह दिया है.