Kalicharan Arrested: पहली तस्वीर आयी सामने, शाम तक ले जाया जाएगा Raipur
ABP News Bureau | 30 Dec 2021 11:28 AM (IST)
आज सुबह 4 बजे ढोंगी कालीचरण को रायपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया. ढोंगी कालीचरण खजुराहों के पास बागेश्वरी धाम में छिपा था, जहां से गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उसे रायपुर ले जा रही है.