Uma Bharti के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बोले गोविंदाचार्य | Rewind
ABP News Bureau | 01 Jun 2020 06:27 PM (IST)
के एन गोविन्दाचार्य का जन्म आंध्र प्रदेश के तिरुपति नगर में हुआ था. बहुत कम आयु में ही वे वाराणसी चले आये. उनकी अधिकांश शिक्षा वाराणसी में ही हुई और उन्होने बीएचयू से सन् 1962 में विज्ञान में मास्टर डिग्री हासिल की. अपने विद्याथी जीवन में वे आरएसएस से जुड़े रहे तथा एम एस-सी करने के उपरान्त संघ के प्रचारक बन गये.