Rajasthan Political Crisis मामले में आज आ सकता है फैसला...असली Pilot कौन?
एबीपी न्यूज़ | 24 Jul 2020 09:41 AM (IST)
राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच आज राजस्थान हाई कोर्ट सचिन पायलट समेत कांग्रेस के 19 बाग़ी विधायकों की याचिका पर सुबह 10.30 बजे फ़ैसला सुनाएगी. इन विधायकों ने स्पीकर डॉ. सी पी जोशी की तरफ़ से उन्हें जारी किए गए नोटिस के ख़िलाफ़ कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था. राजस्थान की सियासत में इन दिनों भारी उठापटक चल रही है. राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती और जज प्रकाश गुप्ता की डिवीजन बैंच ने इस याचिका पर घंटो सुनवाई की है. देश के नामचीन वकील हरीश साल्वे, मुकुल रोहतगी और अभिषेक मनु सिंघवी ने अलग अलग पक्षकारों के लिए हाई कोर्ट में लम्बी लम्बी दलीलें दी.