JP Nadda बंगाल दौरा : Nadda ने साधा ममता सरकार पर निशाना - 'हमें इस गुंडाराज को पराजित करना है'
एबीपी न्यूज़ | 10 Dec 2020 04:48 PM (IST)
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने काफिले पर हमले के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा रि पश्चिम बंगाल ‘अराजक और असहिष्णु’ राज्य बन गया है. उन्होंने कहा कि अगर मैं बैठक के लिए यहां पहुंच पाया हूं तो यह मां दुर्गा की कृपा है. नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार के गिने-चुने दिन बचे हैं, हमें इस ‘गुंडाराज’ को पराजित करना है.