Jalaun में JP Nadda का चुनाव प्रचार, UP के Expressways को बताया 'विकास की गंगा' | UP Polls
ABP News Bureau | 04 Feb 2022 02:31 PM (IST)
उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार चरम पर है, आज जालौन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा सम्बोधित किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेसवे नेटवर्क को विकास की गंगा करार दिया है.