Assam: बरपेटा में JP Nadda बोले- मोदी जी की इच्छाशक्ति ने बोडो समस्या को हमेशा के लिए सुलझा दिया
एबीपी न्यूज़ | 02 Apr 2021 02:15 PM (IST)
असम के बरपेटा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 50 साल में बोडो समस्या के चलते हजारों लोग हताहत हुए, पुलिस के हजारों लोग मारे गए. लेकिन मोदी जी की इच्छाशक्ति और अमित शाह जी की रणनीति ने बोडो एकॉर्ड कराकर जहां असम की अस्मिता को सुरक्षित रखा, वहीं बोडो समस्या को हमेशा के लिए सुलझा दिया गया.