Gujarat Polls : जिला पंचायत चुनाव में जीत की ओर BJP, कांग्रेस का खस्ताहाल, AAP का बेहतर प्रदर्शन
एबीपी न्यूज़ | 02 Mar 2021 01:36 PM (IST)
गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के नतीजे आज आ रहे हैं. रविवार को 81 नगरपालिकाओं में 54.95 फीसदी मतदान, 31 जिला पंचायतों में 62.41 फीसदी मतदान और 231 तालुका पंचायत में 63.42 फीसदी वोटिंग हुई थी.