Jallianwala Bagh हत्याकांड बना ब्रिटेन का बड़ा चुनावी मुद्दा, देखिए पूरा मामला
ABP News Bureau | 22 Nov 2019 12:33 PM (IST)
ब्रिटेन में 12 दिसंबर को होने वाले आम चुनाव के लिए विपक्षी लेबर पार्टी ने गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. इसमें 100 साल पहले अमृतसर में जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए भारत से माफी मांगने सहित देश के औपनिवेशिक अतीत की जांच करवाने का संकल्प जताया गया है. घोषणापत्र में कहा गया है कि हम जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए औपचारिक माफीनामा जारी करेंगे और ऑपरेशन ब्लू स्टार के संबंध में ब्रिटेन की भूमिका की समीक्षा करेंगे.