Cartosat-3 के साथ ISRO ने लॉन्च किए 13 अमेरिकी नैनौ सैटेलाइट
ABP News Bureau | 27 Nov 2019 11:02 AM (IST)
इसरो ने सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा से कार्टोसैट-3 सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. चंद्रयान 2 के बाद यह इसरो का बड़ा मिशन है. यह लॉन्च पहले 25 नवंबर को था जिसे बाद में 27 नवंबर को रखा गया. ये धरती से 509 किलोमीटर ऊपर चक्कर काटेगा और सेना के लिए मददगार होगा. कार्टोसैट -3 उपग्रह कार्टोसैट सीरीज का नौवां उपग्रह है जो कि अंतरिक्ष से भारत की सरहदों की निगरानी के लिए प्रक्षेपित किया जाएगा. सीमा निगरानी के लिए इसरो कार्टोसैट -3 के बाद दो और उपग्रह रीसैट-2 बीआर1 (Risat-2BR1) और रीसैट 2 बीआर 2 (Risat-2BR2) को पीएसएलवी सी-48 और पीएसएलवी सी-49 की मदद से दिसंबर में श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाना है. कार्टोसेट-3 अंतरिक्ष में 509 किलोमीटर दूर 97.5 डिग्री के झुकाव के साथ कक्षा में स्थापित किया जाएगा.