क्या दिल्ली पुलिस बन गई है Political Tool? जानें क्या कहा बीजेपी प्रवक्ता Nalin Kohli ने
एबीपी न्यूज़ | 24 Feb 2021 08:27 AM (IST)
दिशा रवि पर आरोप है कि दिशा ने हिंसा वाली टूलकिट को संपादित करने में अहम भूमिका निभाई थी. दिशा ने ही ग्रेटा थनबर्ग को टूलकिट भेजा था. ग्रेटा की गलती से टूलकिट ट्विटर पर अपलोड हो गया था. जिसके बाद दिशा ने अपने व्हाटसऐप चैट डिलीट कर दिए थे