क्या Corona पर सरकार की तैयारी में कमी है? क्या वैक्सीन का संकट खड़ा हो गया है? | Hunkaar
एबीपी न्यूज़ | 07 Apr 2021 07:48 PM (IST)
अब से कुछ दिन तक पहले तक पूरा देश निश्चिंतता वाली स्थिति में था...लोगों को लग रहा था कि कोरोना ख़त्म होने की ओर है...वैक्सीन आने के बाद तो लोग और भी ज़्यादा बेफिक्र हो गए थे...लेकिन हमारी यही लापरवाही हम पर भारी पड़ गई