'गलत रेस जीतने के रास्ते पर भारत'- Corona के बढ़ते मामलों पर Rahul Gandhi, सरकार को ठहराया जिम्मेदार
एबीपी न्यूज़ | 13 Jun 2020 09:00 AM (IST)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कोरोना संकट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने एक ट्वीट कर कोरोना ग्राफ शेयर किया साथ ही लिखा , "भारत एक गलत रेस जीतने के रास्ते पर है. अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण के कारण, एक भयावह त्रासदी." अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने एक 20 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया है.