BJP सांसद Ravi Kishan का बयान, 'हमको Aamir Khan समझ नहीं आते हैं'
ABP News Bureau | 18 Aug 2020 08:09 PM (IST)
भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने आमिर खान के तुर्की की फर्स्ट लेडी से मिलने पर हुए बवाल को लेकर प्रतिक्रिया दी है. रवि किशन ने कहा कि हमको तो आमिर खान समझ में नहीं आते है. हम भी कई फिल्मों में काम किये हैं, हिंदी, भोजपुरी से लेकर तेलुगु, तमिल तक लेकिन हमें पता था कि कौन बुलाये तो जाना चाहिए.