Central Vista Project पर कैसा चल रहा है काम, कैसे बन रही है देश की नई संसद | Master Stroke Exclusive
ABP News Bureau | 29 Sep 2021 11:06 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रॉजेक्ट सेंट्रल विस्टा में बन रहे नए संसद भवन ने आकार लेना शुरू कर दिया है. ABP न्यूज देश का पहला चैनल है, जो संसद भवन के निर्माणस्थल तक पहुंचा और वहां बन रही बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर को कैमरे में कैद किया. भारत के लोकतंत्र के नए मंदिर को अगले साल तक तैयार करने का लक्ष्य है और काम रफ्तार लक्ष्य के हिसाब से जारी है. इसके साथ ही नई इमारत की सजावट के लिए देश के कई शहरों में अलग अलग चीजें तैयार हो रही है.