दिल्ली में किसानों का Tractor March कैसे हुआ बेकाबू? | ABP Special
ABP News Bureau | 26 Jan 2021 08:54 PM (IST)
देश आज सुबह 72वें गणतंत्र दिवस मनाने के लिए उठा लेकिन सामना हुआ एक अराजक आंदोलन से. किसानों ने आज ट्रैक्टर मार्च के नाम पर दिल्ली के सीने पर जैसे ट्रैक्टर चढ़ा दिए. एबीपी न्यूज के संवाददाताओं ने अपनी जान पर खेलकर हिंसा वाली भीड़ के बीच से आपके लिए सबसे सटीक खबर दी है. आप भी देखिए किसानों के अराजक आंदोलन के बीच से एबीपी न्यूज रिपोर्टरों की आंखों देखी.