कैसे होता EVM और Postal Ballot के वोटों का हिसाब किताब? मतगणना केंद्र पर कैसे होती है Counting ?
ABP News Bureau | 09 Mar 2022 10:29 PM (IST)
Election में Voting के बाद सबको Counting day यानी मतगणना वाले दिन का इंतजार होता है. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया क्या है. मतगणना को निष्पक्ष और सटीक बनाने के लिए Election officer क्या-क्या व्यवस्था करते हैं.