कितना गहरा है Sameer Wankhede का 'धर्म संकट'? 'दाढ़ी वाले' की 'मिस्ट्री' सुलझी? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 28 Oct 2021 10:18 PM (IST)
जमानत मिलने के बाद आर्यन को काफी राहत मिली है, लेकिन इस केस में पिछले 25 दिनों से इतने उतार चढ़ाव आ चुके हैं कि जांच की आंच जांच अधिकारी तक पहुंच गई है। मामले की परते खुलते खुलते सवाल समीर वानखेडे के धर्म और जाति तक पहुंच चुका है। दूसरी ओर अब उनपर मुंबई पुलिस की भी तलवार लटकने लगी है..अनहोनी के अंदेशा होने पर समीर वानखेडे ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया, जहां से आज उन्हें भी राहत भी खबर मिली