Bhagwant Mann की Comedian से CM बनने की 'फिल्मी कहानी'
ABP News Bureau | 16 Mar 2022 11:14 PM (IST)
भगवंत मान जो आज पंजाब के नए मुख्यमंत्री बने हैं... भगवंत मान ने भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में शपथ ली... उन्होंने अकेेले ही शपथ ली.. कैबिनेट बाद में तय की जाएगी... आज भगवंत मान के मंच पर दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री मौजूद थे... अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया भी थे. और सबके सब वसंती पगड़ी में थे.. भगवंत मान के सामने बहुत सी चुनौतियां भी हैं... उनसे पंजाब को बहुत उम्मीदें भी हैं.. लेकिन हम सिर्फ भगंवत मान के करिश्मे की बात करेंगे... उनकी उस फिल्मी कहानी की बात करेंगे, जो ये बताती है कि कुछ भी हो सकता है... कॉमेडी करते हुए किसी स्टेज पर शायद ही कभी भगवंत मान ने भी सोचा हो, वो कभी पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे.