JP Nadda के काफिले पर हुए हमले की Report राज्यपाल से गृह मंत्रालय ने मांगी
एबीपी न्यूज़ | 10 Dec 2020 07:07 PM (IST)
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने काफिले पर हमले के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा रि पश्चिम बंगाल ‘अराजक और असहिष्णु’ राज्य बन गया है. उन्होंने कहा कि अगर मैं बैठक के लिए यहां पहुंच पाया हूं तो यह मां दुर्गा की कृपा है. टइसी बीच गृह मंत्रालय ने इस हमले की रिपोर्ट मांगी