Prashant Kishor जाना चाहते हैं कांग्रेस में क्योंकि... | राज की बात
ABP News Bureau | 05 Sep 2021 10:02 PM (IST)
ये किसी से छिपा नहीं है कि तमाम राजनीतिक दल पीके को अपने साथ लाने को तैयार हैं। मगर सक्रिय राजनीति में आने को तैयार पीके की इच्छा कांग्रेस का झंडा थामने की है। हिंदुस्तान की हाईवोल्टेज सियासत में पीके अब कौन सा रंग भरना चाहते हैं और उनके इरादे क्या हैं, इसको लेकर समय-समय पर सवाल खड़े होते रहते हैं।