Hathras Case: Uma Bharti ने यूपी सरकार को घेरा, कहा परिवार-गांव की घेराबंदी ठीक नहीं
ABP News Bureau | 02 Oct 2020 09:35 PM (IST)
उमा भारती ने कहा,' वह एक दलित परिवार की बिटिया थी. बड़ी जल्दबाज़ी में पुलिस ने उसकी अंत्येष्टि की और अब परिवार एवं गाव की पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर दी गयी है. मेरी जानकारी में ऐसा कोई नियम नही है की एसआइटी जाँच में परिवार किसी से मिल भी ना पाये. इससे तो एसाईटी की जाँच ही संदेह के दायरे में आ जायेगी.''