किसानों के नाम पर चल रहा आंदोलन अब सियासत का अखाड़ा बन गया है? | किसान महापंचायत
ABP News Bureau | 05 Sep 2021 06:26 PM (IST)
कहां तो किसानों के नाम पर 9 महीने पहले आंदोलन की शुरुआत हुई थी. लेकिन अब ये आंदोलन सियासी मंच बनता जा रहा है. जिस आंदोलन में किसानों की बात होनी चाहिए वहां अब राजनीति की बातें हो रही हैं. बंगाल के बाद अब मिशन यूपी और मिशन झारखंड की बात की जा रही है. किसान नेता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत बुलाई और महापंचायत के मंच से पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को बाहरी बता दिया और कहा कि पीएम और सीएम को यूपी से बाहर जाना होगा. टिकैत इतने पर ही नहीं रुके, abp न्यूज से खास बातचीत में सरकार की तुलना तालिबान से भी कर डाली. ऐसे में सवाल ये कि क्या अब किसानों का मंच सियासी रंगमंच बन गया है और क्या किसानों नेता अपने फायदों के लिए इस रंगमंच का इस्तेमाल कर रहे हैं?