Farmers Protest : दिल्ली के बाद हरियाणा में तेज होगा किसान आंदोलन
एबीपी न्यूज़ | 02 Jan 2021 09:27 AM (IST)
तो किसानों ने सिर्फ गेंद ही सरकार के पाले में नहीं डाली...बल्कि उससे एक कदम आगे बढ़कर अपने आंदोलन का दायरा बढ़ाने का भी ऐलान कर दिया है....और इस आंदोलन की आंच हरियाणा से लेकर पंजाब सरकार तक को महूसस हो सकती है...