'अगर बालासाहब होते...' The Kashmir Files को लेकर BJP ने की Uddhav सरकार से यह मांग
ABP News Bureau | 15 Mar 2022 03:50 PM (IST)
द कश्मीर फ़ाइल्स फ़िल्म को महाराष्ट्र में टेक्स फ़्री किया जाए इसलिए भाजपा ने आंदोलन शुरू कर दिया है, मुंबई के मेट्रो सिनेमा के बाहर भाजपा MLA राम कदम और राहुल नारवेकर आंदोलन कर रहे हैं कदम ने कहा की अगर बालासाहेब ठाकरे होते तो वे तुरंत इस तरह के फ़ैसले लेते। हम ठाकरे सरकार को मजबूर करेंगे और इस फ़िल्म को टेक्स फ़्री करने लगाएँगे और अगर ऐसा नही हुआ तो हम और भी आक्रामक होंगे