Ground Report: दिल्ली के नलों से हो रही है 'जहर' की सप्लाई, एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने में लगे नेता
ABP News Bureau | 17 Nov 2019 06:45 PM (IST)
दिल्ली में खराब ही नहीं जहरीले पानी की रिपोर्ट सामने आने के दिल्ली के लोगों की परेशानी सामने आई. दिल्ली परेशान है कि यहां हवा ही नहीं पीने का पानी भी मौत की तरफ धकेल रहा है. नेताओं की परेशानी अलग है. नेता इन हालात के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं.