Ground Report: प्याज की कीमतों ने जनता को रुलाया, देखिए दिल्ली का हाल ?
ABP News Bureau | 01 Dec 2019 06:42 PM (IST)
सरकार ने राहत के लिए टर्की से प्याज़ मंगाने का फ़ैसला किया है. देश में प्याज के दाम को लेकर हाहाकार मचा है. खुले बाजार में प्याज 80 से 100 रुपए किलो तक बिक रहा है. सरकारी आंकड़ों को ही मानें तो दिल्ली में प्याज़ 76 रूपए जबकि मुंबई में 82 रूपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है . इसकी सबसे बड़ी वजह है प्याज़ की सप्लाई काफी कम होना. सप्लाई की इसी कमी को दूर करने के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने 11000 मीट्रिक टन प्याज़ आयात करने का फ़ैसला किया है . मंत्रालय ने सरकारी कंपनी एमएमटीसी को इसके लिए निर्देश जारी किए हैं. पूरे देश में लोग प्याज के बढ़ते दामों से परेशान हैं. दिल्ली से देखिए ये रिपोर्ट