Gopalgang Bridge Case: Chirag Paswan ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, LJP ने की हाई लेवल जांच की मांग
एबीपी न्यूज़ | 16 Jul 2020 04:54 PM (IST)
गोपालगंज पुल मामले को लेकर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 264 करोड़ की लागत से बने पुल का एक हिस्सा आज ध्वस्त हो गया है. जनता के पैसे से किया कोई भी कार्य पूरी गुणवत्ता से किया जाना चाहिए था. इस तरह की घटनायें जनता की नजर में ZERO CORRUPTION पर सवाल उठाती है. लोजपा मांग करती है की उच्च स्तरीय जांच कर जल्द दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करे.