'नॉर्थ ईस्ट राज्यों में जम्मू कश्मीर को दोहराया जा रहा है' - CAB पर बोले Ghulam Nabi Azad
ABP News Bureau | 12 Dec 2019 01:31 PM (IST)
पूर्वोत्तर के हालात और PM के ट्वीट पर राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने निशाना साधते हुए कहा कि मार देंगे और कहेंगे कि चिंता मत करो ! कर्फ्यू लगा कर, गोली चला कर आवाज दबाएंगे और कहेंगे चिंता मत करो ! सरकार ने जो जम्मू कश्मीर के साथ किया वही पूर्वोत्तर के साथ कर रहे हैं. पूर्वोत्तर जल रहा है.. इंटरनेट बन्द है, कर्फ्यू लगा है.. पूर्वोत्तर में कश्मीर रिपीट हो रहा है.