'10 साल से दीदी खेल ही रही हैं, इस बार जनता देगी जवाब' - बंगाल दौरे के दौरान बोले Gautam Gambhir
एबीपी न्यूज़ | 25 Mar 2021 05:13 PM (IST)
बंगाल दौरे के दौरान गौतम गंभीर ने साधा टीएमसी पर निशाना, कहा - बीजेपी देश को विकास के रास्ते आगे बढ़ाना चाहती है , सोनार बंगला बनेगी. 10 साल से दीदी खेल ही रहीं है. हम बंगाल के हर जगह शानदार प्रदर्शन करेंगे. इसबार लोगों ने मन बना लिया है बिजेपी की सरकार बनाने के लिए.