G. V. L. Narasimha Rao बोले- Adhir Ranjan सीरियल ऑफेंडर हैं
ABP News Bureau | 02 Dec 2019 05:51 PM (IST)
BJP सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन पर बड़ा हमाल बोला है, उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी एक सीरियल आफ़ेंडर हैं. कल उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को घुसपैठिया कहा और आज वित्त मंत्री के नाम को बिगाड़ कर उन्हें 'निर्बला' सीतारमन कहा. ये बर्दाश्त के काबिल नहीं है. हम सोनिया गांधी से माँग करते हैं कि ऐसे आदमी के ख़िलाफ़ तुरंत कार्यवाही करें.