पहले शिवसेना, अब अकाली दल…आखिर बीजेपी क्यों गंवा रही है अपने पुराने साथी ?
एबीपी न्यूज़ | 27 Sep 2020 09:33 PM (IST)
पहले शिवसेना और अब शिरोमणि अकाली दल. बीजेपी ने दो अहम साथी गवां दिए. अकाली दल किसान बिल के विरोध में एनडीए से अलग हो गया है. इससे पहले महाराष्ट्र की गद्दी के टकराव में शिवसेना बीजेपी से दूर हो गई थी. सवाल है कि बीजेपी दो पुराने भरोसेमंद सहयोगियों को क्यों रोक नहीं पाई. जिन पार्टियों के साथ बीजेपी का गठबंधन दो दशक से भी ज्यादा पुराना था- वो क्यों छोड़ गए ? ये सियासी मजबूरी है या नीतियों का टकराव है....या फिर मिस-मैनेजमेंट?