West Bengal : ममता और BJP में कांटे की लड़ाई, बात अब बंगाल के मुसलमानों पर आई?
एबीपी न्यूज़ | 31 Jan 2021 10:10 AM (IST)
अब सवाल है कि बंगाल किसका होगा क्योंकि ममता बनर्जी और बीजेपी में कांटे की लड़ाई है. जय श्री राम की एंट्री करा कर बीजेपी ध्रुवीकरण की कोशिश में है तो ममता भी इसी नारे के विरोध के बहाने मुस्लिम वोट बचाने में जुटी हैं. अमित शाह का बंगाल का दौरा रद्द तो हो गया है. लेकिन ममता के घर में सेंध लगाने का बीजेपी का अभियान जारी है.