किसानों ने Punjab में PM Modi की रैली का विरोध टाला, 15 मार्च को किसानों से मिलेंगे प्रधानमंत्री
ABP News Bureau | 05 Jan 2022 12:05 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी पांच जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) का दौरा करेंगे और इस दौरान वह राज्य में 42,750 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. PMO ने एक बयान में कहा कि इस दौरे के दौरान पीएम दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना खंड को चार लेन में परिवर्तित करने, मुकेरियां-तलवाड़ा रेल लाइन का आमान परिवर्तन, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट केंद्र और कपूरथला व होशियारपुर में दो नये चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना संबंधी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.