Farmer Protest: योगी की खरी-खरी, APMC Act में संशोधन की मांग करने वाले ही फैला रहे हैं अराजकता
ABP News Bureau | 07 Dec 2020 04:33 PM (IST)
किसान आंदोलन के सर्मथन में भारत बंद का आह्वाहन करने वाली विपक्षी पार्टियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर बरसे. योगी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जैसे विपक्षी नेता, जो खुद कभी APMC Act में संशोधन की मांग करते थे, आज किसानों के कंधे पर बंदूक रख कर अराजकता फैला रहे हैं.