किसान नेता अमरीक सिंह शांति बनाये रखने की अपील की | Delhi Farmer Tractor Rally
ABP News Bureau | 26 Jan 2021 04:24 PM (IST)
भारतीय किसान यूनियन के नेता अमरीक सिंह ने ABP News से बातचीत में कहा कि किसानों से अपील और निवेदन करता हूं कि जो निर्धारित रूट हैं वहीं जाएं. मै हाथ जोड़ कर निवेदन करता हूं ऐसा ना करें. अनुशासन बनाए रखें. सरकार की तरफ से हमे रूट मिला है, उस ही को फॉलो करें.