Farm Laws to be Repealed: Rakesh Tikait का First Reaction, 'तत्काल वापस नहीं लिया जाएगा आंदोलन'
ABP News Bureau | 19 Nov 2021 10:30 AM (IST)
किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें.