TMC MLA Narendranath Chakraborty पर EC ने लिया कड़ा एक्शन, वोटरों को धमकाने का वीडियो हुआ था वायरल
ABP News Bureau | 30 Mar 2022 12:29 PM (IST)
वायरल वीडियो में टीएमसी के जो विधायक नरेन नाथ चक्रवर्ती वोटरों को धमकाते नजर आ रहे हैं. अब इलेक्शन कमीशन ने सख्ती दिखाई है और टीएमसी विधायक नरेन नाथ चक्रवर्ती को अगले 7 दिनों तक किसी भी तरह का चुनावी प्रचार करने पर रोक लगा दी है. नरेन नाथ चक्रवर्ती 6 अप्रैल की रात 8 बजे तक ना तो कोई चुनावी रैली कर सकते हैं. ना ही किसी रोड शो में दिख सकते हैं और ना ही कोई इंटरव्यू दे सकते हैं या फिर घर घर जाकर प्रचार ही कर सकते हैं.