डिप्रेशन में डॉन: UP Police से बचने के लिए Punjab की जेल में बंद है मुख्तार अंसारी? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 02 Mar 2021 11:18 PM (IST)
यूपी का एक डॉन पंजाब की जेल में पूरे दो साल से बंद है. पंजाब पुलिस न तो इस केस में चार्जशीट फाइल करती है और न ही डॉन जमानत की अर्जी दे रहा है. यूपी सरकार डॉन के गुनाहों का हिसाब करने के लिए उसे उत्तर प्रदेश लाना चाहती है. लेकिन पंजाब सरकार कहती है कि डॉन डिप्रेशन में है, इसलिए यूपी नहीं भेजा जा सकता है. मामला देश की सबसे बड़ी अदालत में पहुंच चुका है. यहां भी पंजाब सरकार डॉन को अपना मेहमान बनाए रखने के लिए लाखों खर्च कर रही है. आखिर क्यों, जानने के लिए देखिए मास्टर स्ट्रोक की ये रिपोर्ट