Pamela Goswami Case: अगर हमारे कार्यकर्ता को फंसाया गया होगा तो हम आंदोलन करेंगे- Dilip Ghosh
एबीपी न्यूज़ | 20 Feb 2021 08:58 PM (IST)
बंगाल में चुनाव से पहले कोकीन कांड पर बवाल मचा है. बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार हुई हैं. लेकिन गिरफ्तारी के बाद पामेला गोस्वामी ने बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के करीबी नेता राकेश सिंह पर सारा ठीकरा फोड़ दिया. राकेश सिंह ने कहा है कि ये बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश है.