दिग्विजय सिंह बोले - 'सही मुहूर्त पर नहीं हो रहा राम मंदिर भूमिपूजन'
ABP News Bureau | 01 Aug 2020 02:09 PM (IST)
दिग्विजय सिंह ट्वीट कर कहा, ''राम मंदिर बने हम भी यही चाहते हैं, लेकिन रही बात मुर्हूत की, तो इस देश में 90 फीसदी से ज्यादा हिंदू ऐसे होंगे जो मुहूर्त, ग्रह दशा, ज्योतिष, चौघड़िया आदि धार्मिक विज्ञान को मानते हैं. उन्होंने कहा कि मैं तटस्थ हूं इस बात पर कि 5 अगस्त को शिलान्यास का कोई मुर्हूत नहीं है और ये सीधे-सीधे धार्मिक भावनाओं और मान्यताओं से खिलवाड़ है.''