क्या कुंभ के बाद हुए कोरोना विस्फोट से उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ नहीं सीखा? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 16 Jul 2021 10:01 PM (IST)
कोरोना काल में कांवड़ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त तेवर दिखा रहा है...लेकिन नफा-नुकसान की सियासत के चक्कर में इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है...। आपको याद होगा, जब हरिद्वार में कुंभ हुआ था...तो उसके बाद कैसे अचानक वहां कोरोना के आंकड़े बढ़ गए थे...अब वैसा ही खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है...क्योंकि उत्तराखंड ने भले ही कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने का फैसला किया है...लेकिन यूपी सरकार अभी तक कांवड़ यात्रा के पक्ष में है। तर्क ये दिया जा रहा है कि तमाम एहतियात बरता जाएगा...लेकिन सोचिए...क्या कांवड़ यात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन मुमकिन हो पाएगा?