दिल्ली हिंसा के चेहरे एक-एक कर हो रहे बेनकाब, अब तक 44 फिर... 144 गिरफ्तार
ABP News Bureau | 06 Feb 2021 08:19 AM (IST)
26 जनवरी को दिल्ली और लाल किले में जो कुछ उपद्रव हुआ उसकी साजिश पहले से रची जा चुकी थी. ये खुलासा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की SIT की जांच में हुआ है. सूत्रों की माने तो उपद्रव के लिए कुछ खास ग्रुप को लाल किले में और आईटीओ पर इकट्ठा होने की हिदायत दी गई थी. जिनका मकसद केवल भीड़ में मौजूद रहकर उपद्रव की शुरुआत करना और फिर आंदोलनकारियों को भीड़ का हिस्सा बनाकर उन्हें भी उपद्रव में शामिल करना.