Delhi Police का Twitter को नोटिस, पूछा- किस आधार पर Sambit Patra के ट्वीट को बताया 'Manipulated'
ABP News Bureau | 24 May 2021 02:03 PM (IST)
टूलकिट कंट्रोवर्सी में अब दिल्ली पुलिस ने ट्विटर को नोटिस भेजा है. पुलिस ने ट्विटर से पूछा है कि उनके पास ऐसी कौन सी जानकारी है जिसके आधार पर वो संबित पात्रा के ट्वीट को 'manipulated' यानी भ्रामक बता रहे हैं.