दिल्ली सरकार और LG के बीच फिर तनातनी, केजरीवाल का आरोप- काम नहीं करने दे रही केंद्र सरकार
ABP News Bureau | 04 Feb 2021 03:06 PM (IST)
बीजेपी नेता संबित पात्रा का कहना है कि DTC बसों को दिल्ली पुलिस न मुहैया करवाना दिल्ली की केजरीवाल सरकार का तानाशाही रवैया दर्शाता है. उन्होंने यह भी कहा कि शांति व्यवस्था के लिए दिल्ली में काम कर रही पुलिस को बस देने से कैसे मना किया जा सकता है.