Deep Sidhu की गिरफ्तारी से सामने आएगा किसान आंदोलन का कैलिफोर्निया कनेक्शन? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 09 Feb 2021 10:12 PM (IST)
किसान आंदोलन में विदेशी फंडिग का ट्रेलर तो काफी दिनों से दिख रहा था, लेकिन आज दो ऐसी घटनाएं हुईं, जिससे पूरी पिक्चर साफ हो गई, पहला तो ये कि इस आंदोलन के नाम पर भारत को बदनाम करने की साजिश का पर्दा उठा, और दूसरा ये कि 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू शिकंजे में आ गया, लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी वाला पहलू ये है कि सभी चीजों के तार अमेरिका के कैलिफॉर्निया से जुड़ रहे हैं.