Dainik Bhaskar Raid: क्या मीडिया की आवाज दबाने का तरीका है इनकम टैक्स का छापा | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 22 Jul 2021 09:53 PM (IST)
मीडिया का, टीवी चैनल का, अखबार का काम जनता के सरोकार की खबर दिखाना, सरकार से और सिस्टम से सवाल पूछना होता है. लेकिन क्या अगर वो अपना ये काम करे तो उसके साथ बदले की कार्रवाई हो सकती है. आज ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि दैनिक भास्कर अखबार ग्रुुप के कई दफ्तरों पर इनकम टैक्स की दिनभर छापेमारी चली. अखबार ने पिछले दिनों सरकार के लिए कई अप्रिय खबरे छापी थी. ऐसे में अब जब आज छापेमारी हुई तो सरकार की नीयत को लेकर सवाल उठ खड़े हुए.. देखिए अपना पक्ष रखने के लिए हर कोई स्वतंत्र है. सरकार भी रख सकती थी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.. हुई तो छापेमारी.. और इसलिए आज उसकी मंशा पर सवाल उठ रहे हैं.