दादर और नागर हवेली के निर्दलीय सांसद ने की आत्महत्या, मुंबई के होटल में मिली लाश
ABP News Bureau | 22 Feb 2021 06:55 PM (IST)
दादर और नागर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर ने आत्महत्या कर ली है. मुंबई के होटल सी ग्रीन में उनकी लाश मिली है. उनकी लाश के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है. हालांकि नोट गुजराती में लिखा गया है.