West Bengal : TMC की पिच पर 'Manoj Tiwari' की सियासी पारी
एबीपी न्यूज़ | 24 Feb 2021 10:09 AM (IST)
अगली खबर भी बंगाल से ही जुड़ी है...जहां क्रिकेटर मनोज तिवारी आज से टीएमसी की पिच पर अपनी नई सियास पारी का आगाज करने जा रहे हैं...हुगली के जिस मैदान से दो दिन पहले पीएम मोदी ने हुंकार भरी थी...आज वहीं होने वाली दीदी की रैली में मनोज तिवारी टीएमसी में शामिल होंगे