आज होगी CWC की बड़ी बैठक, Sonia Gandhi ने Congress का अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा जताई
एबीपी न्यूज़ | 24 Aug 2020 08:45 AM (IST)
कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व बदले जाने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पद से हटने का निर्णय कर लिया है. एबीपी न्यूज को पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया है कि सोनिया गांधी ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को कह दिया है कि वो अब अपने पद पर बने नहीं रहना चाहतीं और पार्टी नया अध्यक्ष चुन ले. वहीं, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहले ही कह चुके हैं कि इस बार कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का हो.